Punkab Police: पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर बुधवार को मारे गए. इसके बाद अमृतसर पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है जहां पुलिस के साथ इन शूटरों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर को लेकर अमृतसर के डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा एनकाउंटर में मारे गए शूटरों के पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई. इसके साथ ही गोला-बारूद से भरा एक बैग भी बरामद किया गया है और अगले दो दिनों तक इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मारे गए गैंगस्टरों की पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई, जिनके पास से मुठभेड़ के बाद एक एके 47 और पिस्टल बरामद की गई.


इसके अलावा सहायक उप-निरीक्षक सरबजीत सिंह ने कहा इस एनकाउंटर के बाद कहा कि हमने किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं देते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है और शवों को कल ही ले लिया गया था. बता दें कि बुधवार दोपहर को हुई मुठभेड़ में तीन पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार भी घायल हुए थे.  


पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 3 पुलिस अधिकारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. अधिकारी ने बताया कि पंजाबी गायक की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों पर नजर रख रही है.


Punjab News: पंजाब सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों के SSP का हुआ ट्रान्सफर


कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार को ध्यान देने को कहा


एडीजीपी ने बताया कि हम सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के आरोपियों पर नजर रख रहे थे और हमारे टास्क फोर्स को इस क्षेत्र में कुछ हलचल की जानकारी मिली. इसके बाद हमने इस पर कार्रवाई की. पंजाब में हो रहीं इस तरह की घटनाओं को लेकर पंजाब कांग्रेस ने राज्य में मौजूदा स्थिति के बारे में केंद्र और राज्य सरकारों से ध्यान देने की मांग की है.


पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि एनकाउंटर बिना किसी वजह के नहीं होता है, पंजाब में जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं, उस पर केंद्र और राज्य सरकारों को भी ध्यान देना होगा. ऐसे लोगों को जवाब देना चाहिए जो पंजाब में कानून हाथ में लेते हैं.


Punjab Haryana HC: हाई कोर्ट का डिस्टेंस लर्निंग से इंजीनियरिंग करने वाले को इंजीनियर मानने से इनकार, इस मामले में लिया फैसला