Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने का अनुरोध करेगी.


मुख्यमंत्री का यह बयान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा उनके बेटे की हत्या के मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग के बाद आया. मुख्यमंत्री मान ने एक बयान में मूसेवाला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए.''


सिक्योरिटी की गई थी कम


मान ने कहा कि राज्य सरकार इस जांच आयोग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जैसी केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में कमी और जवाहदेही तय करने के पहलुओं पर पहले ही उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


भगवंत मान की सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटा दी थी. इस कदम उठाने के एक दिन बाद ही कांग्रेस नेता मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के लिए पंजाब के तमाम विपक्षी दल भगवंत मान की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 


Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए सुखबीर बादल ने सीएम भगवंत मान को ठहराया जिम्मेदार