Punjab News: मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार निशाने पर है. विपक्ष पंजाब सरकार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सिक्योरिटी कम करने के मुद्दे पर घेर रहा है. भगवंत मान की सरकार भी बैकफुट पर नज़र आ रही है. तनाव की आशंका के मद्देनज़र भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बजट सेशन को लेकर होने वाली कैबिनेट मीटिंग को रद्द कर दिया. इसके अलावा विधानसभा में होने वाला विधायकों का ट्रेनिंग सेशन भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.


पंजाब में नई सरकार बनने के बाद से ही वीवीआई लोगों की सुरक्षा में कटौती की जा रही है. शनिवार को ऐसी जानकारी आई थी कि सिद्धू मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा कम कर दी गई है. ऐसा होने के एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई.


निशाने पर आप सरकार


पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर भगवंत मान की सरकार पर हमला बोल रही है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिक्योरिटी में कटौती के चलते ही हुई. अमरिंदर सिंह राजा तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या को राजनीतिक साजिश भी करार दे चुके हैं.


बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोप में भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खाश्त कर दिया था. इतना ही नहीं हाल में हुई इन दो बड़ी घटनाओं का असर अगले महीने संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी देखने को मिल सकता है. 


Sidhu Moosewala की हत्या के बाद विपक्ष हुआ हमलावर, मान सरकार पर खराब कानून-व्यवस्था का लगाया आरोप