Raja Warring On Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लोकसभा में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आज तक मूसेवाला के परिवार को न्याय नहीं मिला है. सिद्धू मूसेवाला एक मशहूर कलाकार था, दुनियाभर में उसका नाम था, चाहे तमिलनाडू हो, चाहे महाराष्ट्र, चाहे केरला हो और चाहे न्यूयार्क हो उसके गाने पर दुनिया झूम उठती थी. टाइम्स स्क्वायर में हर तीसरे दिन सिद्धू मूसेवाला का गाना बजता है.


राजा वडिंग ने आगे कहा कि आप कहते हैं कि हिंदूस्तान में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आप कहते हैं चिंता मत कीजिए. 28 साल के नौजवान को दिनदहाड़े 10 गोलियां मार दी गईं. तिहाड़ जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाकर कहा कि मैंने मारा है. अभी तो सिद्धू मूसेवाला को मारा है अभी इसके बाप को भी मरना होगा. सिद्धू मूसेवाला को कब इंसाफ मिलेगा. वो अपनी मां का इकलौता बेटा था. शादी में सहरे बांधे जाते हैं, लेकिन उसकी मां ने अपने मरे हुए बेटे के सिर पर सेहरा बांधकर उसकी विदाई की. ये देश के हालात है. देश के गृहमंत्री उनके परिवार को इंसाफ दिलाएं.



बीजेपी पर बोला हमला
सांसद राजा वडिंग ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में न्याय की स्थिति बहुत खराब चल रही है. पंजाब में 10 सालों में कोई काम नहीं किया गया. वहीं उन्होंने बीजेपी नेताओं की तरफ हाथ जोड़ते हुए कहा कि मंदिर-मस्जिद बंट चुके हैं, भोले-भाले लोगों को मत बांटो.


राजा वडिंग ने साइकिल इंडस्ट्री का भी उठाया मुद्दा
लोकसभा में राजा वडिंग ने लुधियाना की साइकिल इंडस्ट्री का भी मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि लुधियाना की साइकिल इंडस्ट्री का बुरा हाल हो चुका है. चीन साल 28 से 30 करोड़ तक साइकिल का प्रोडक्शन करता है लेकिन लुधियाना सिर्फ 2.5 करोड़ का प्रोडक्शन ही कर पाता है. राजा वडिंग ने मेक इन इंडिया को गलत पॉलिसी करार दिया.


यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में भयानक एक्सीडेंट से चार लोगों की मौत, अस्थियां विसर्जित करके लौटते समय हादसा