Punjab News: मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में जांच को लेकर पंजाब सरकार विपक्ष के निशाने पर है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि अगर पंजाब सरकार सिफारिश करती है तो केन्द्र सरकार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कांड की जांच एनआईए से करवा सकती है. कांग्रेस पहले से ही इस मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग कर रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस बारे में पत्र लिखा. उन्होंने कहा, ''हत्या कांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को जल्दी न्याय मिल सके.''
सिरसा गायक मूसेवाला के गांव मनसा भी गए और उनके परिवार से मिले. गायक की हत्या की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने संबंधी परिवार की मांग पर बीजेपी नेता ने कहा, ''अगर वे चाहते हैं कि इसकी जांच एनआईए करे, हम ऐसा ही करेंगे.''
पंजाब सरकार ने नहीं की है सिफारिश
हालांकि, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को हत्याकांड की जांच सीबीआई या एनआईए जैसी केन्द्रीय एजेंसी से कराने के लिए सिफारिश करानी होगी. पंजाब सरकार ने हालांकि अभी तक एनआईए को सिफारिश करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
बता दें कि मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाने की अपील की थी.