पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड को लेकर चार्जशीट (Chargesheet) दायर की गई है. इस मर्डर को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा मनसा कोर्ट (Mansa Court) में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. पुलिस ने 34 लोगों को चार्जशीट में नामज़द किया है. बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को सरेआम गोलियों से भून डाला था और इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
मानसा के एएसपी गौरव तूरा ने कहा कि सिद्धू मूसावाला मर्डर केस में मानसा पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. अभी तक चार लोग विदेश में हैं और आठ लोगों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है. गवाही के लिए कुल 122 लोग हैं. लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, सतविंदर गोल्डी बरार सचिन तपन, अनमोल बिश्नोई और दिपिन नेहरा समेत एक दर्जन से अधिक केस में शामिल हैं.
गुरुवार को निकला कैंडल मार्च
सिद्धू मूसेवाला के परिवार सहित गुरुवार को उनके सैकड़ों प्रशंसकों ने कैंडल मार्च किया. मनसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर जस्टिस फॉर सिद्धू के नाम से गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च की अगुवाई उनके पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने की. यह कैंडल मार्च मानसा की बाहरी अनाज मंडी से शुरू होकर गांव जवाहरके 'लास्ट राइड' तक गया. इस कैंडल मार्च के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि परिणाम चाहे कुछ भी हो, वह चुप नहीं बैठेंगे.
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में CCTV फुटेज आने पर भाई रिंकू ढाका ने कह दी बड़ी बात
तीन आरोपी गिरफ्तार, दो एनकाउंटर में ढेर
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मूसेवाला की कथित तौर पर हत्या करने वाले छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. दो पुलिस मुठभेड़ में मारे गए जबकि एक अभी भी फरार हैं. वहीं लॉरेंस-बिश्नोई गिरोह का सदस्य, कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या पिछले साल हुई युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में की गई.