Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक और कांग्रेस (Congress) नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) से 5 घंटे पूछताछ की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग और सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों ने खुलासा किया है कि सिंगर अफसाना खान बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) की करीबी है.
इसके बाद से ही सिंगर अफसाना खान राष्ट्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आ गई हैं. इसी सिलसिले में एनआईए ने अफसाना खान पूछताछ के लिए बुलाया. दरअसल एनआईए सिद्धू मूसे वाला की हत्या और उसमें गैंगस्टर के साथ-साथ आतंकवादी लिंक को खंगाल रही है. इसे लेकर हाल ही में एनआईए ने कई गैंगस्टर्स के ठिकाने पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के पर्यावरण मंत्री का दावा- दिवाली पर इस बार राज्य में प्रदूषण हुआ कम, AQI में सुधार
बंबीहा गैंग को लेकर हुई अफसाना खान से पूछताछ
बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में अभी तक यह बात सामने आई है कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या गैंगस्टर्स की आपसी दुश्मनी की वजह से हुई. ऐसे में बंबीहा गैंग को लेकर सिंगर अफसाना खान से पूछताछ हुई है. इससे पहले सिद्धू मूसे वाला की हत्या के आरोपी गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो जारी की थी, जिसमें उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गुरलाल बराड़ की म्यूजिक कंपनी का जिक्र था. यही नहीं पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई थी कि गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल बराड़ ने सिंगर अफसाना खान को कोई गाना गाने को कहा था.
अफसाना खान से राखी बंधवाते थे सिद्धू मूसे वाला
हालांकि, इसके बदले उसने अफसाना खान को पैसे देने से इनकार कर दिया था. अफसाना खान ने यह बात सिद्धू मूसे वाला को बता दी थी. वहीं जब अफसाना खान को गुरलाल बराड़ के गैंगस्टर कनेक्शन का पता चला तो उसने गाना गाने से ही इनकार कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक अफसाना खान से बंबीहा गैंग और अर्मीनिया बैठे लकी गौरव पटियाल और सुखप्रीत सिंह बुड्डा सहित उनके गिरोह के सदस्यों के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ की गई.
कौन हैं अफसाना खान?
अफसाना खान का जन्म 13 जून 1994 को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के बादल गांव में हुआ था. अफसाना पंजाब की मशहूर सिंगर हैं. अफसाना खान का परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है. उनके पिता शिरा खान और भाई खुदा बख्श भी संगीतकार हैं, जिस वजह से स्कूल के दिनों से ही अफसाना का ध्यान भी संगीत में रहा है. 2012 में उन्होंने वॉयस ऑफ पंजाब सीजन 3 में भाग लेकर 5वां स्थान हासिल किया था. अफसाना बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैं. आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला सिंगर अफसाना खान को अपनी बहन मानते थे और उनसे राखी बंधवाते थे.