Sidhu Moose Wala के नए गाने 'जांदी वार' पर कोर्ट ने लगाई रोक, 2 सितंबर को होना था रिलीज
Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने मानसा कोर्ट में याचिका दायर की थी कि बालीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट मूसेवाला के गाने जांदी वार को आधिकारिक तौर पर दो सितंबर को रिलीज करेंगे.
Sidhu Moose Wala Song: पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उनके दूसरे गाने 'जांदी वार' (Jaandi Vaar) को रिलीज करने पर मानसा की कोर्ट ने रोक लगा दी है. यह गाना अब पांच सितंबर तक रिलीज नहीं किया जा सकेगा. कोर्ट ने गाने के प्रचार और प्रसार पर भी रोक लगाई है. सिद्धू
कोर्ट ने लगाई रोक
दरअसल सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने मानसा कोर्ट में याचिका दायर की थी कि बालीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने इंटरनेट मीडिया पर यह जानकारी दी है कि वह सिद्धू मूसेवाला के गाने जांदी वार को आधिकारिक तौर पर दो सितंबर को रिलीज करेंगे. याचिका में इस पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए मानसा कोर्ट ने गीत रिलीज करने पर रोक लगा दी है.
यूट्यूब ने हटाया था गाना
इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का गाना SYL यूट्यूब से हटा दिया गया था. मूसेवाला का यह गाना कानूनी शिकायत के बाद यूट्यूब से हटाया गया था. यह गाना सिद्धू मूसेवाला के अधिकारिक यूट्यूब अराउंट पर रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद छह मिनट में गाना हिट हो गया. इस गाने को 2 घंटे में 22 लाख लोगों ने देखा था. सिद्धू मूसेवाला के हत्या के 26 दिन बाद यह गाना रिलीज किया गया था.
किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र
दरअसल इस गाने में सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया गया. इस गाने को छह मिनट में 4.75 लाख लोगों ने देखा वहीं गाने को 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया था. दो घंटे बाद इस गाने को 22 लाख लोगों ने देखा, 14 लाख लोगों ने गाने को लाइक किया और दो लाख 52 हजार लोगों ने कमेंट किया था.
ये भी पढ़ें-
Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में चार्जशीट दायर, पंजाब पुलिस ने 34 लोगों को नामजद किया