Sidhu Moose Wala की हत्या के मामले पर बीजेपी ने पंजाब सरकार को घेरा, सुरक्षा कम करने पर उठाए सवाल
Sidhu Moose Wala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी को कम कर दिया गया था. ऐसा करने के एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई.
Sidhu Moose Wala Shot Dead: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है. जयराम ठाकुर ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सिक्योरिटी हटाने के फैसले को गलत बताया है.
जयराम ठाकुर ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. ठाकुर ने ट्वीट किया, ''पंजाब की आप सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. आज इस हत्या का कोई जिम्मेदार है तो वह पंजाब की आप सरकार ही मानी जाएगी.''
बीजेपी नेता ने कहा कि आप सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह असफल है, जिसका उदाहरण आज आमजन देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरुण चुग ने कहा कि आप सरकार के सुरक्षा वापस लेने के कुछ घंटों के भीतर मूसेवाला की हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया कि पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ढह गयी है.
अकाली दल ने भी उठाए सवाल
चुग ने कहा कि भगवंत मान सरकार को पंजाब पुलिस का राजनीतक इस्तेमाल के लिए अपने मार्गदर्शक अरविंद केजरवील की मदद करना तुरंत बंद कर देना चाहिए.
घटना पर हैरानी जताते हुए शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पंजाब में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह ढह गयी है. वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सत्तारूढ़ आप से सोशल मीडिया पर सस्ता प्रचार पाने के लिए लोगों की सुरक्षा से छेड़छाड़ करना बंद करने के लिए कहा.
CM Bhagwant Mann ने दिया आदेश- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हाईकोर्ट के जज करेंगे जांच