Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला की दूसरी पुण्यतिथि पर धार्मिक आयोजन, पिता ने समर्थकों से की ये अपील
Sidhu Moosewala Death Anniversary: सिद्धू मूसवाला की 29 नवंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी. उनकी पुण्यतिथि पर परिवार ने धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया है जिसमें कुछ लोगों को ही बुलाया गया है.
Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की आज (29 मई) को दूसरी पुण्यतिथि है. उनके घर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. यह जानकारी उनके पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने दी है. बलकौर सिंह ने बताया कि चुनाव का समय होने और बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण केवल गांव वालों और परिवार को ही बुलाया गया. वहीं, पंजाब में कई जगह उनके चाहने वालों ने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, ''कार्यक्रम छोटा और सिंपल रखा गया है. चुनाव है और तापमान बहुत ज्यादा होने के कारण बाहर के लोगों को आने से मना किया है. परिवार और गांव के लोग आ रहे हैं. आम जनता से कहा गया है कि वे न आएं क्योंकि बहुत गर्मी है और चुनाव का समय है. केवल धार्मिक रस्में ही मर्यादा के अनुसार होंगी.'' बलकौर सिंह ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि सिद्धू के चाहने वालों ने पंजाब में कई जगह अरदास करवा रहे हैं. सब अपने तरीके से अपने भाई को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
#WATCH | Sidhu Moosewala's father, Balkaur Singh says, "There will be a very simple program tomorrow because there are elections and temperatures are very high. We have told people outside to not come here, only the people of the village and family are coming. Public has been… https://t.co/Bh3jErDXC8 pic.twitter.com/0I6KLXHJvn
— ANI (@ANI) May 28, 2024
गांव में बिक रहे मूसावाला की फोटो वाले कॉफी-मग, टी-शर्ट
उधर, सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में इस वक्त दुकानें उनकी फोटो वाले कॉपी मग और टी-शर्ट से पट गई है. इसके अलावा गांव में उनका स्टैचू लगाया गया है और हर तरफ उनका पोस्टर और फोटो नजर आ रहा है. पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें बेहद कम उम्र में प्रसिद्धि मिल गई थी और जिस वक्त उनकी हत्या की गई उनकी उम्र केवल 28 वर्ष ही थी.
ये भी पढ़ें- Chandigarh Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी का बीजेपी पर निशाना, 'ऐसे अनैतिक लोगों पर...'