Sidhu Moosewala First Death Anniversary: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस (Congress) नेता रहे सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी की तैयारी पूरी हो गई है. पंजाब के मानसा (Mansa) की अनाज मंडी में बरसी मनाई जाएगी. 5911 ट्रैक्टर पर सिद्धू मूसेवाला का स्टैच्यू दर्शन के लिए रखा जाएगा. सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी 19 मार्च यानी कल मनाई जाएगी और इसके लिए मानसा की अनाज मंडी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पहली बरसी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है.


मानसा के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि सारी तैयारी पूरी है. वहीं सिद्धू मूसेवाला की टीम ने बताया कि मानसा से आते हुए पहले गेट से पब्लिक की एंट्री है. वहीं दूसरे गेट से वीवीआईपी और तीसरे गेट पर लंगर का इंतजाम किया गया है. पंडाल में सिद्धू मूसेवाला की लास्ट राइड थार और 5911 ट्रैक्टर के साथ-साथ उनका स्टैच्यू भी रखा जाएगा.


अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने की ये अपील


वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी को लेकर ट्वीट किया है. राजा वडिंग ने ट्वीट किया, "हमारे प्यारे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि कल 19 मार्च को नई अनाज मंडी मानसा में मनाई जाएगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे."


29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या


बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के मुताबिक इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और पांच को भारत के बाहर से लाया जाना है, जिसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है. वहीं हाल ही में एबीपी न्यूज को जेल से दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने कराया था.


ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Arrest Operation: अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का अमृतपाल सिंह पर निशाना, कहा- 'सच्चे गुरु के सिख...'