Sidhu Moosewala Death LIVE: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन, दो गिरफ्तार
Punjabi Singer Sidhu Moosewala Death: पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी. कल पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी.
पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया है. पंजाब के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि गिरोहों के बीच आपसी रंजिश की वजह से गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई.'
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. मैंने अभी पंजाब के CM मान साहिब से बात की. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी. मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.'
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं. हत्या में शामिल किसी शख्य को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं.'
बैकग्राउंड
Sidhu Moosewala Death: पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को हत्या कर दी. सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही हुआ है. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जवाहरपुर गांव में गोलीबारी की घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. मूसेवाला की सुरक्षा में कल पंजाब सरकार ने कमी कर दी थी. उनकी सुरक्षा में चार बंदूकधारी पुलिसवाले तैनात थे, जिनमें से दो को हटा दिया गया था. पुलिस का मानना है कि मूसेवाला पर हमले के पीछे गैंगस्टर की भूमिका हो सकती है. हाल ही में कई पंजाबी गायकों और कलाकारों से कनाडा में रह रहे गैंगस्टरों ने फिरौती की मांग की थी.
कल पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा
बता दें कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 29 वर्षीय गायक पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस का हिस्सा बने थे और मनसा जिले से कांग्रेस के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए. मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन ने पुष्टि की है कि मूसेवाला को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल भेज दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -