Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला की मां ने सुरक्षा वापस लेने पर मान सरकार से किया सवाल, पूछा- क्या अब आपका खजाना भर गया?
मूसेवाला के अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को उनके घर के एक वीडियो में गायक की मां चरण कौर को कहते सुना जा सकता है कि वह सरकार को एक संदेश देना चाहती हैं कि आप हीरे गंवा रहे हैं.
Sidhu Moose Wala: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मां ने उनके बेटे के सुरक्षा घेरे में कमी करने के कदम पर गुस्सा जताया और राज्य सरकार से पूछा कि क्या अब राज्य का खजाना भर जाएगा. मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.
गोली मारकर की गई थी हत्या
शुभदीप सिंह सिद्धू (28) उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमले के समय वह महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी. उन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे. मूसेवाला की सुरक्षा में शुरुआत में पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे हालांकि, बाद में सुरक्षा घेरे में कटौती करते हुए दो कमांडो को हटा लिया गया था.
मां ने क्या कहा?
मूसेवाला के अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को उनके घर के एक वीडियो में गायक की मां चरण कौर को कहते सुना जा सकता है कि वह सरकार को एक संदेश देना चाहती हैं कि ''आप हीरे गंवा रहे हैं. हमारे बेटे के साथ चार लोगों की तैनाती से क्या फर्क पड़ता है? क्या अब आपका खजाना भर जाएगा? अपना खजाना भरो.''
सजाया गया था दूल्हे की तरह
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद लोग दोषियों के लिए सज़ा मांग रहे हैं. वहीं अंतिम विदाई के समय हज़ारों लोग सिद्धू मूसे वाला के साथ मौजूद थे. मंगलवार को अंतिम विदाई के समय परिजनों ने सिद्धू मूसे वाला को दूल्हे की तरह सजाया गया था.
Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद घायल दोस्तों की बढ़ाई गई सुरक्षा, अस्पताल में चल रहा है इलाज