Punjab: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को मिली 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Sidhu Moosewala Family: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को मारने की धमकी मिली है. सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाले राजस्थान के जोधपुर शहर के आस-पास के नौजवान बताए जा रहे हैं.
Sidhu Moosewala Family-Salman Khan News: पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पुलिस को शिकायत की है. सूत्रों से पता चला है कि धमकी देने वाले राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) शहर के आस-पास के नौजवान बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मानसा पुलिस (Mansa Police) इन नौजवानों को पकड़ने के लिए राजस्थान में छापेमारी कर रही है. इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला को पिता को मारने की धमकी मिल चुकी है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब (Punjab) के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला था कि गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मारने की योजना बनाई थी. सूत्रों ने बताया था कि इस पूरे ऑपरेशन को गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर कपिल पंडित संभाल रहा था. पंडित को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था.
पनवेल में की गई थी सलमान खान की रेकी
सूत्रों ने बताया था कि मुंबई के पनवेल इलाके में उसने योजना को अंजाम देने के लिए किराए का घर लिया था. पंडित, संतोष जाधव और अन्य कई दिनों तक वहां रहे. पनवेल में सलमान खान का एक फार्म हाउस है. आरोपियों ने इलाके की रेकी की और हथियार उसी घर में रखे जिसे उन्होंने किराए पर लिया था. पुलिस सूत्र ने बताया कि हिट एंड रन केस के बाद सलमान खान गाड़ी तेज नहीं चलाते हैं. साथ ही सलमान जब अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में आते हैं तो एक ही बॉडीगार्ड रखते हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए पनवेल को चुना.
आरोपियों ने कर ली थी गार्डों के साथ दोस्ती
सूत्र ने कहा था उन्होंने सलमान खान की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली गलियों की भी रेकी की. सड़क पर गड्ढे थे, जो कार की गति को धीमा कर देते थे. आरोपी ने उस क्षेत्र के लगभग 25 किमी की रेकी की. शार्प शूटर अभिनेता के फार्म हाउस पर तैनात गार्डों के साथ दोस्ती भी कर ली थी, ताकि वे अभिनेता की हरकत पर नजर रख सकें. वे उन्हें बताते थे कि वे सलमान के बहुत बड़े फैन हैं.
ये भी पढ़ें- Sangrur: पंचायत का फरमान- 'गुंडागर्दी या नशे की ब्रिकी करने वालों को मुंह काला कर गांव भर में घुमाया जाएगा'