Sidhu Moosewala: पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भगवंत मान की सरकार सवालों के घेरे में हैं. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को लेटर लिया है और कहा है कि मुझे मेरे बेटे की हत्या का इंसाफ दिला देना. मूसेवाला के पिता सिक्योरिटी हटाने का आदेश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
मूसेवाला के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. उन्होंने लिखा, ''हम इस घटना में न्याय चाहते हैं. हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में जांच सीबीआई या एनआईए को दी जानी चाहिए. जिन अधिकारियों ने सिक्योरिटी हटाने की सूचना को फैलाया है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.''
शनिवार को भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में 400 से ज्यादा वीआईपी अधिकारियों की सुरक्षा में कटौती की थी. इनमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था. रविवार को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मनसा के थाने में हुआ मामला दर्ज
पुलिस ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर मनसा के सदर थाने में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही मूसेवाला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती की धमकी देंते थे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी कई बार-बार धमकी दी थी.
सिद्धू की हत्या को लेकर कांग्रेस ने भी भगवंत मान की सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड ने ली है.