Sidhu Moosewala News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बरसी को मनाने के लिए उनके पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने गुरुद्वारा कमेटी से इजाजत मांगी है. सिद्धू मूसेवाला की मौत को 29 मई को एक साल पूरा होगा. उनके परिवार ने गर्मी के मौसम को देखते हुए ये बरसी पहले मनाने का फैसला लिया है. इसके लिए उनके पिता ने गुरद्वारा कमेटी से इजाजत मांगी है. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब (Punjab) के मानसा (Mansa) जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 


इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसकी जांच अभी भी जारी है और कई पंजाबी गायकों के साथ-साथ दूसरे लोगों से पूछताछ कर रही है. कुछ दिनों पहले ही पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में रविवार को गैंगस्टरों के बीच हुई एक बड़ी झड़प में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों की मौत हो गई.


तीनों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हैं आरोपी


मृतकों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ तूफान और मोहन सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के रूप में हुई है. इस झड़प में जेल का तीसरा कैदी केशव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ये तीनों मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी हैं. तूफान को गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स ने पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया था. वह अमृतसर के एक अस्पताल में एक अन्य कुख्यात गैंगस्टर रणबीर सिंह की हत्या में भी वांछित था.


सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को मिली मारने की धमकी


गौरतलब है कि शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी देने के मामले में एक नाबालिग लड़के को खोज निकाला है. पंजाब पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से आरोपी को पकड़ा है.


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने CM मान साधा निशाना, कहा- 'आतंकवाद के समय भी थाने पर कब्जा नहीं हुआ था'