Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 10 महीने बाद भी सरगना तक नहीं पहुंच पाई पुलिस, परिवार ने उठाए सवाल
Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत एक साल पूरे होने के बाद भी पुलिस मुख्य सरगना गोल्डी बरार तक नहीं पहुंच पाई है.
Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पहली बरसी मनाई गई. बरसी में हजारों की संख्या में लोग मनसा की दाना मंडी में पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब दस हजार लोग उनकी बरसी में शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल के गेट पर पुलिसवाले मेटल डिटेक्टर के साथ चेकिंग करते हुए दिखाई दिए. घटना का एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्या के मुख्य साजिशकर्त्ता गैंगस्टर गोल्डी बराड़ तक नहीं पहुच पाई है. जो विदेश में पीछा हुआ है.
मूसेवाला का परिवार कर रहा इंसाफ की मांग
सिद्धू मूसेवाला का परिवार लगातार अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए मांग कर रहा है. सिद्धू के माता-पिता का कहना है कि अगर वो अपने बेटे को इंसाफ नहीं दिला पाए तो सड़क पर जाकर संघर्ष करेंगे. उनके माता-पिता विधानसभा के बाहर तक धरना दे चुके है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा था कि सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है, अभी तक कुछ नहीं हुआ है, सिर्फ शूटर पकड़े गए है. ना ही चालान पेश किया गया है. वही गिरफ्तार किए गए लोगों को भी मारा जा रहा है और गवाहियां खत्म की जा रही है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि अगर किसी सियासी नेता का मर्डर होता तो अभी तक सारे आरोपी पकड़ लिए जाते, लेकिन मेरे बेटे के सिर्फ हत्यारे शूटर पकड़े गए है साजिशकर्त्ता अभी तक नहीं पकड़ा गया है. हम आजा मुल्क में रह रहे है फिर भी हमारे साथ क्या हो रहा है.
पहली बरसी पर बोले सिद्धू के पिता
सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर पिता बलकौर सिंह ने मंच से बोलते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि एक गुंडा खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है. जेल में बैठकर बोलता है सिद्धू को मारा है सलमान को भी मारेंगे. वहीं सिद्धू की मां ने मंच से बोलते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि मैं आपसे बस एक ही बात पूछना चाहती हूं कि देश आजाद है या गुलाम, उन्होंने कहा हमें किसी को भुलावे में नहीं रखना चाहिए, हम तो आज भी गुलाम है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस, वकील ने किया चौंकाने वाला दावा