Karauli Baba On Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर की सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच जारी है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं हाल ही एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने करवाई थी. इस बीच सिद्धू मूसेवाला को लेकर एक दावा किया गया है. यह दावा कोई और नहीं यूपी (UP) कानपुर (Kanpur) के करौली दरबार (Karauli Darbar) में बाबा संतोष भदौरिया (Santosh Bhadoria) ने की है. बाबा संतोष भदौरिया ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की आत्मा अपनी मुक्ति चाहती है.


दरअसल, मानसा से एक पेट्रोल पंप मालिक जगमोहन कुमार कानपूर के करौली दरबार में बाबा संतोष भदौरिया से मिलने पहुंचे. बाबा ने जब जगमोहन से उनका परिचय जाना, तो उन्होंने कहा, "मैं सिद्धू मूसेवाला के गांव से आया हूं." इस पर बाबा संतोष भदौरिया ने जगमोहन से कहा कि उनके परिवार को बोलना कि 'आपका बच्चा मुक्ति चाहता है.' उसके परिवार को कहना कि वे दरबार आएं, दरबार उनसे एक भी पैसा शुल्क नहीं लेगा और हम मुक्ति करवा देंगे.


बाबा संतोष भदौरिया ने और क्या कहा?


बाबा संतोष भदौरिया का जवाब सुनकर जगमोहन कुमार चौंक गए. जगमोहन कुमार ने बताया कि बाबा संतोष भदौरिया ने उससे कहा कि जिस गांव से आप आएं हैं और जिस बच्चे का आपने नाम लिया हैं, उनके परिवार से कहना कि वो बच्चा मुक्ति चाहता है. जगमोहन ने बताया कि बाबा ने कहा कि वो दरबार आएं, दरबार उनसे कोई पैसा नहीं लेगा और उसकी मुक्ति करवा देगा, क्योंकि उसका कत्ल हुआ है और वो कष्ट में है. जगमोहन कुमार ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार का अगर मन हो तो वे वहां जा सकते हैं.


सिद्धू मूसेवाला के ताया बोले- परिवार के साथ विचार करेंगे


सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने कहा कि सिख धर्म में मुक्ति का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो साधारण प्रथा है कि पाठ का भोग डाला जाता है, जो हम कर चुके हैं. अब तो हम उसकी बरसी भी मना चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और अगर उन्होंने ऐसी कोई बात रखी है तो इस बारे में परिवार से बात करके उस पर विचार किया जाएगा. बात दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें- Waris Punjab De: 'अमृत टाइगर फोर्स' बना रहा था अमृतपाल, AKF वाला असलहा और बुलेट जैकेट भी दिए, गनमैन ने किया बड़ा खुलासा