Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर को लेकर पुलिस काफी छानबीन कर रही हैं. फिलहाल एक वीडियो सामने आया है जिसमें जिसमें कथित तौर पर सिद्धू मूस वाला के साथ एक शख्स सेल्फी लेते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो उस दिन की बताई जा रही है जिस दिन पंजाबी गायक की एसयूवी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेल्फी लेने के बाद उस व्यक्ति ने पंजाब के मनसा शहर में मूसेवाला की हत्या के लिए घात लगाए बैठे शूटरों को फोन किया था.


फुटेज धुंधली होने की वजह से सेल्फी लेने वाले का चेहरा नहीं आ रहा नजर


 फुटेज में एक काले रंग की एसयूवी के सामने युवकों का एक ग्रुप खड़ा दिखाई दे रहा है. उनमें से एसयूवी की ड्राइवर साइड की तरफ जाता है और मूसेवाला के साथ सेल्फी लेता है. हालांकि फुटेज क्लियर नहीं होने की वजह से सेल्फी लेने वाले शख्स का चेहरे नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पास काले रंग की थार एसयूवी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुटेज में दिख रहे दो लोगों को संदिग्ध माना जा रहा है.


पुलिस ने मूसेवाला की हत्या करने वाले आठ शूटरों की पहचान की है


इसी के साथ बता दें कि पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आठ शूटरों की पहचान की है. शूटर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के हैं. इनकी शूटरों की पकड़ के लिए पुलिस की टीमें तीनों राज्यों में छापेमारी कर रही हैं.


ये भी पढ़ें


Haryana News: राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा को राहत, हरियाणा लोकहित पार्टी ने किया समर्थन का एलान


क्या Sidhu Moose Wala की हत्या के मामले की जांच NIA करेगा? बीजेपी नेता ने किया बड़ा दावा