Lawrence Bishnoi Gang: गैंगस्टर विक्की गौंडर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के खिलाफ बठिंडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बठिंडा पुलिस ने गैंग के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन्हें अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है. बड़ी बात यह है कि 4 आरोपियों में से एक आरोपी संदीप नागरा है जो कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) कांड के आरोपी केकरा कालियावाली का साथी है.

  


एसएसपी  बठिंडा ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को प्रेस को संबोधित किया.एसएसपी ने मीडिया को बताया कि सीआईए-1 स्टाफ संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में गश्त कर रही थी. इस दौरान रिंग रोड बठिंडा पर 4 व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे. जिन्हें रोककर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई. इनके पास से 1 पिस्टल देसी कट्टा 315 बोर, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, 10 राउंड 32 बोर, 03 कारतूस 12 मिले हैं. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल (स्प्लैंडर) को बरामद किया गया है जिसका रंग काला है.


यूपी के फिरोजाबाद से लाए गए थे हथियार
एसएसपी ने बताया कि शुरुआत जांच के दौरान यह पता चला है कि ये हथियार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से लाए गए थे. पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह उर्फ ​​हरमन, संदीप नागरा, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. हरमनप्रीत गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप से जुड़ा हुआ है जबकि मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्ना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य है. 


पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी संदीप नागर केकरा कालियावाली से जुड़ा हुआ है, जो कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है. चारों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लिया जाएगा जिसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिससे और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है.  बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई को पिछले साल गुजरात एटीएस मादक पदार्थों की तस्करी मामले की जांच के लिए अहमदबाद ले गई थी. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह फिलहाल साबरमती जेल में बंद है.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर खोले जाने के आदेश पर पंजाब कांग्रेस की प्रतिक्रिया, राजा वडिंग-प्रताप बाजवा ने क्या कहा?