Sidhu Moosewala New Song: यूट्यूब पर छाया सिद्धू मूसेवाला का गाना 'मेरा नाम', पिता बलकौर सिंह ने कही ये बड़ी बात
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का तीसरा गाना 'मेरा नाम' आज रिलीज हो चुका है, यूट्यूब पर 3 घंटे में इस गाने के करीब 4 मिलियन व्यूज हो चुके है. सिद्धू के फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे है.
Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद आज रिलीज हुआ उनका तीसरा गाना 'मेरा नाम' यूट्यूब पर छा गया है. उनके फैंस इस काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू के फैंस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सिद्धू अभी भी लोगों के दिलों में जिंदा है.
बलकौर सिंह ने कहा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू के आगे भी ऐसे ही गाने आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सिद्धू के फैंस पर उन्हें पूरा भरोसा है जो इंसाफ के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. मगर सरकार सिद्धू को इंसाफ देने की जगह पर गैंगस्टरों को राष्ट्रवादी दिखा रही है. जबकि उनका बेटे सिद्धू पंजाबी बोली और पगड़ी को 158 देशों तक लेकर गया तो असली राष्ट्रवादी कौन है.
गाने को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
सिद्धू मूसेवाला के गानों को उनके फैंस खूब पसंद करते है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रही है. मूसेवाला के तमाम गाने हिट रहे हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे इस गाने को रिलीज किया गया है. 3 घंटे में इस गाने के करीब 4 मिलियन व्यूज हो चुके है. इस गाने में नाइजीरियन रैपर बरना बॉय के बोल भी शामिल है. सिद्धू के पिता पहले ही कह चुके है कि वो लगातार 7-8 सालों तक सिद्धू के गानों को उनके फैंस के बीच लाते रहेंगे.
'VAAR' और SYL पहले हो चुके है रिलीज
वहीं आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद दो गाने पहले भी रिलीज हो चुके है. इनमें से एक गाना 'VAAR' है जो पंजाब के महान योद्धा हरि सिंह नलवा पर गाया गया था. नलवा महाराजा रणजीत सिंह की सेना के सेनाध्यक्ष थे. वही SYL के नाम से भी एक गाना रिलिज किया गया था. जो हरियाणा-पंजाब के पानी के मुद्दे पर बनाया गया था. लेकिन भारत सरकार ने इस गाने को बैन कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Electricity: गर्मियों में इस बार नहीं लगेगा बिजली का एक भी कट! सीएम भगवंत मान बोले- 'भरपूर रहेगी सप्लाई'