Siddhu Moosewala Songs: पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को हत्या कर दी. सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही हुआ है. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फेमस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के फैंस लाखों में थे जो उनके गानों को बहेद पसंद करते थे. उन्हें बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता था. उन्होंने बतौर लीड एक्टर मूसा जट, यस आई एम स्टूडेंट और जट्ट दा मुकाबला जैसी पंजाबी फिल्मों में काम भी किया था. साल 2001 में फिल्म मूसा जट्ट में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस स्वीटाज बरार के साथ काम किया था.
वहीं, साल 2021 में रीलिज हुई उनकी फिल्म 'यस आई एम स्टूडेंट' भी हिट रही थी. इस फिल्म की कहानी ऐसे छात्र पर है, जिसके साथ कनाडा में प्रवास के दौरान भेदभाव किया जाता है, जिसकी वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी.
सिद्धू मूसेवाला ने इन गानों को भी दी आवाज
इसके अलावा, सिद्धू मूसेवाला ने ओल्ड स्कूल, लीजेंड, संजू, डॉक्टर, पॉइजन, सोचने लगदे जैसे गानों को अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Weather Forecast: पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, जानें- बारिश को लेकर क्या है ताजा अपडेट