CM Bhagwant Mann ने दिया आदेश- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हाईकोर्ट के जज करेंगे जांच
Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले सीएम भगवंत मान ने जांच के आदेश दिए हैं. भगवंत मान का कहना है कि उनकी सरकार अपराधियों को बख्शेगी नहीं.
Punjab News: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मामले की जांच के लिए अनुरोध करेगी. इसके अलावा भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse Wala) की सिक्योरिटी कम करने के फैसले की भी जांच के आदेश दिए हैं.
भगवंत मान की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने डीजीपी के कल के बयान पर भी सफाई मांगी है. राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.''
भगवंत मान रविवार शाम से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं.''
कैबिनेट मीटिंग हुई कैंसिल
भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग भी कैंसिल कर दी है. इस मीटिंग में अगले महीने पेश होने वाले बजट को लेकर पंजाब सरकार की ओर से अहम फैसले लिए जाने थे.
हालांकि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले भगवंत मान की सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने मूसेवाला की सिक्योरिटी कम करने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं और उनकी हत्या को राजनीतिक साजिश बताया है.