Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा- गोली का जवाब गिरफ्तारी से नहीं...
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है जो लोग देश के कानून का सम्मान नहीं करते हैं उनके कैसे मानवाधिकार हैं.
Sidhu Moosewala Case: पंजाबी गायक रहे शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि कातिलों की गिरफ्तारी नहीं बल्कि गोली का जवाब गोली से मिलना चाहिए. इसी साल मई में पंजाबी गायक रहे सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला के पिता ने कहा कि हमारे कानून में गैंगस्टर को भारी सुरक्षा क्यों दी जा रही है.
बलकौर सिंह ने कहा कि जो हमारे देश के कानून के मुताबिक नहीं है और जीते जी हमारे देश के कानून का सम्मान नहीं करते तो इनके मानव अधिकार कैसे हैं. सिद्धू के पिता का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब बीते दिनों उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया था.
बलकौर सिंह को दी गई थी धमकी
इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा ईमेल पर मारने की धमकी दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ई-मेल पर सिद्धू मूसेवाला के पिता को चुप रहने की बात कही है. धमकी दी गई है कि अगर वह चुप नहीं हुए तो उनके बेटे से भी ज्यादा भयानक उनका हाल किया जाएगा.
ई-मेल में कहा गया था "तू लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाइयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोला तो तुझे मार कर चले जाएंगे." वहीं पुलिस अभी इस मामले की जांच कर एक शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
वहीं सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजेंद्र को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिफ्तार किया था. तीनों को पंजाब लेकर जाया गया है जहां इनको अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद पुलिस की टीम इन की रिमांड की मांग करेगी ताकि इस हत्याकांड में शामिल और आरोपियों को पकड़ा जा सके.बदमाशो के पास से कुल तीन पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.