Sidhu Moosewala Father Threat: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) को मेल पर धमकी देने के मामले में मानसा पुलिस (Mansa Police) ने राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव काकेलव फिटकासी के महिपाल को गिरफ्तार किया. उसे दिल्ली के बहादुरगढ़ इलाके से पकड़ा गया. उससे 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं.


लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा आरोप
दरअसल मनसा के एसएसपी गौरव तोरा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में 6 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी और बुधवार को राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस धमकी का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में बलकौर सिंह को धमकी दी थी कि उसका हाल बेटे से भी भयानक करेंगे. बिश्नोई गैंग इमेल करते हुए लिखा, 'तू लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ भी बोला तो तुझे मार कर चले जाएंगे.'


ये लिखा था ईमेल में
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को भेज गए मेल में लिखा- सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो पता भी नहीं लगेगा. तुझे मार कर चले जाएंगे तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो, जो तुम चाहोगे,उसे सुरक्षा मिलेगी. तेरे बेटे ने हमारे भाइयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया. हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है. तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है. सौ बात की एक बात,अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा भयानक होगा.



ये भी पढ़ें-



Punjab: अब आया क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के माता-पिता का बयान, पढ़कर खुश हो जाएगा आपका दिल


IND vs PAK: कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए अर्शदीप सिंह की मां से पंजाब के खेल मंत्री ने की बात, कही ये बड़ी बात