Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर उनकी मां का अमृतपाल मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. मूसेवाला की मां चरण कौर सिद्धू ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अमृतपाल कौन है, कहां से आया है, क्या चीज है, लेकिन उसने सिख धर्म के लिए बच्चों को प्रेरित किया है, नैतिकता का पाठ पढ़ाया है, उसका कोई भी गलत कारनामा अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन उसको गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है.
‘बार-बार जख्मों को कुरेदने की हो रही कोशिश’
मूसेवाला की मां चरण कौर सिद्धू ने कहा कि उन्हें तरफ से बेटे सिद्धू मूसेवाला की बरसी का एलान किए हुए कम से कम 20 से 25 दिन हो गए लेकिन पुलिस को अजनाला कांड पर कार्रवाई करने का सपना अभी ही क्यों आया. पहले क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि उनके जख्मों को बार-बार कुरेदने की कोशिश की जा रही है, अंजनाला कांड को लेकर अमृतपाल पर कार्रवाई उसी दिन क्यों की गई.
‘बेटे की इमेज की जा रही खराब’
सिद्धू मूसेवाला की मां ने कहा कि बिना नाम लिए लॉरेंस बिश्नोई पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये अंदर बैठकर इंटरव्यू करते, कहते है सिद्धू का फलां शख्स ने कत्ल कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी सारे अफसर जिंदा है जांच बंद नहीं हुई है उन्हें दोबारा खोला जा सकता है. इसके अलावा चरण कौर सिद्धू ने कहा कि उनके बेटे का कुछ भी कसूर होगा तो वो सजा भुगतने के लिए दोनों तैयार खड़े है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे सिद्धू की इमेज खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जो हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम सिद्धू के मां-बाप है जैसे वो छाती चौड़ी कर जीकर गया है, वैसे ही हम भी जीकर जाएंगे चाहे जो गोली हमें कल लगनी है वो आज ही लग जाए. इसकी हमें कोई परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: रेवाड़ी में दंपत्ति ने बच्चों के साथ खाया जहर, फिर पांचों के पैर रस्सी से बांधकर सिलेंडर में लगाई आग