(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navjot Singh Sidhu News: पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू ने धारण किया मौन, पत्नी ने ट्विटर पर बताई ये वजह
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मौन धारण कर लिया है.यह जानकारी उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि सिद्धू 5 अक्टूबर को लोगों से मिलेंगे.
Navjot Singh Sidhu. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू नवरात्र में मौन रहेंगे. उन्होंने शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मौन धारण कर लिया है. उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस नेता के अकाउंट से इस बाबत ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'मेरे पति नवरात्रि के समय मौन रहेंगे. वह 5 अक्तूबर को लोगों से मिलेंगे.'
पटियाला जेल में बंद है सिद्धू
सिद्धू रोडरेज मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे है. पहले रोडरेज मामले में सिद्धू को मार्च 2018 में 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था. हालांकि अब सिद्धू को आईपीसी की धारा 323 के तहत अधिकतम संभव सजा दी गई है.
अदालत ने 15 मई 2018 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें सिद्धू को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था और उसे इस मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. इस केस में सिद्धू को पीड़ित गुरनाम सिंह को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया गया था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला दोस्त अरूसा आलम लिख रही हैं किताब! इन बातों का होगा जिक्र
पार्किंग को लेकर हुई थी कहासुनी
मालूम हो कि 27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रुपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरवाले गेट की मार्केट में पहुंचे थे. मार्केट में पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई. बात हाथापाई तक जा पहुंची. इस दौरान सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
दलेर मेंहदी भी उसी बैरक में बंद
बता दें कि पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को भी जेल में उसी बैरक नंबर-10 में रखा गया है जहां सिद्धू बंद हैं. पटियाला की एक अदालत ने 2003 के मानव तस्करी मामले में पंजाबी पॉप गायक की दो साल की सजा को बरकरार रखते हुए जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें
Punjab Politics : ठंडे पड़ते नहीं दिख रहे राज्यपाल पुरोहित के तेवर, अब सीएम भगवंत मान को लिखी चिट्ठी- जानें क्या कहा