Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों के बीच हुए हंगामें के बाद अब कमेटी सिख नेताओं के निशाने पर आ गई है. एसजीपीसी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जत्थेदार बलदेव सिंह कायमपुरी ने कमेटी के सदस्यों पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से कमेटी के चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग की है.
कमेटी के पदाधिकारियों पर लगे बड़े आरोप
आपको बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन जब से हुआ तब ही से वो अक्सर चर्चाओं में रहती है. इसके अलावा कमेटी ने जब से गुरुद्वारों की सेवा संभाली है तब से ही वो सिख नेताओं के निशाने पर रही है. शनिवार को SGPC सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जत्थेदार बलदेव सिंह ने कमेटी के पदाधिकारियों को घेरते हुए, जहां उन्होंने हरियाणा सरकार से जल्द चुनाव करवाने की मांग की, वहीं उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों पर गुरुघरों के गुल्लकों के ताले काटे जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब की रहत मर्यादा का भी कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा कोई पालन नहीं किया गया.
विवाद की वजह से सिख संगत में रोष
इसके अलावा जत्थेदार जतिंदर पाल सिंह ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुए विवाद की वजह से सिख संगत में काफी रोष है. कमेटी के पदाधिकारी मेम्बर रहने के लायक नहीं है. इसलिए इन लोगों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, इन कमेटी पदाधिकारियों को इनके पद से हटाना चाहिए और कमेटी के चुनाव फिर से चुनाव करवाए जाने चाहिए.
सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति नियम 2023 को मिली थी मंजूरी
आपको बता दें कि पिछले माह ही हरियाणा कैबिनेट की बैठक के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति नियम, 2023 को मंजूरी प्रदान की गई थी. कमेटी के कार्यों के प्रबंधन और निगरानी के लिए गठित एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 18 महीने के बाद खत्म होने जा रहा है. इसको लेकर कहा गया था कि समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए हरियाणा में गुरुद्वारों का चुनाव कराना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: चुनाव से पहले BJP-AAP के बीच बढ़ा घमासान, सुशील गुप्ता ने CM को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात