(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Animal Movie: फिल्म 'एनिमल' के सीन को लेकर सिख यूथ फेडरेशन ने जताई आपत्ति, सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र
Animal Movie News: बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब साबित हुई है. इस बीच विवादों में भी घिर गई है. सिख स्टूडेंट फेडरेशन की तरफ से फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है.
Punjab News: एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई को बरकरार रखा हुआ है. फिल्म को जमकर दर्शक मिल रहे हैं. वहीं तरफ अब इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर पंजाब में विरोध शुरू हो गया है. सिख स्टूडेंट फेडरेशन की तरफ से फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है. यहीं नहीं यूथ फेडरेशन की तरफ से सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को चिट्ठी लिखकर इस फिल्म से विवादित सीन हटाने की मांग की गई है.
स्टूडेंट फेडरेशन के संरक्षक करनैल सिंह पीर मोहमद और प्रधान परमिंदर सिंह ढींगरा की तरफ से बताया गया है कि फिल्म एनिमल के आखिर में एक सीन में एक्टर रणबीर कपूर एक गुरसिख पर सिगरेट का धुआं छोड़ रहा है और एक अन्य सीन में गुरसिख की दाढ़ी पर चाकू रखा गया है. इसके अलावा फेडरेशन की तरफ से एनिमल फिल्म के अर्जन वैली गाने को लेकर भी ऐतराज जताया है. क्योंकि, अर्जन वैली को फिल्म में गुंडा और गैंगवार के रूप में दिखाया गया है. वहीं फिल्म में कबीर नाम पर एतराज किया गया है. स्टूडेंट फेडरेशन की तरफ से इन सारे सीन्स पर सेंसर बोर्ड को एक्शन लेने के लिए अपील की गई है.
फिल्म एनिमल कर रही है बंपर कमाई
बता दें कि एनिमल फिल्म रणबीर कपूर के लिए बेहतरीन फिल्म साबित हुई है. साल 2018 में आई संजू फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड 586 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ब्रह्मास्त्र ने 410 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन, अब रणबीर की इन फिल्मों को पछाड़ते हुए एनिमल फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. एनिमल की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन के साथ हुई थी. फिर फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये रहा. 9वें दिन 660.89 करोड़ कलेक्शन से ही फिल्म एनिमल भारत की 12वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में कपास को घाटे में बेचने को मजबूर हुए किसान, सुखबीर बादल ने की PM मोदी से ये अपील