Sangrur Bypoll Result: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले हैं. आज सुबह 8 बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है. अभीतक आए रुझान में इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) अमृतसर के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने बढ़त बना ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरमैल सिंह को अबतक के आए रुझानों में पीछे छोड़ दिया है. ताजा जानकारी मिलने तक सिमरनजीत सिंह मान अभी 5592 वोटों से आगे चल रहे हैं.
5592 वोटों से आगे चल रहे हैं सिमरनजीत सिंह मान
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान अब तक हुए गिनती में 5592 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं अब तक संगरूर लोकसभा उपचुनाव की 76 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार यहां अबतक 6 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है. हालांकि सीएम भगवंत मान के गांव सतौज में फिलहाल आम आदमी पार्ट आगे चल रही है.
शुरूआत से ही पीछे चल रही है आम आदमी पार्टी
संगरूर उपचुनाव के आज सुबह गिनती के शुरूआत के बाद से ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमैल सिंह अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान से पीछे चल रहे हैं. अगर आम आदमी पार्टी कि इस सीट से हार होती है तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि संगरूर को सीएम भगवंत मान का गढ़ माना जाता है. सीएम भगवंत मान साल 2014 और 2019 में इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि पंजाब में विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने और सीएम पद की शपथ लेने के बाद इस सीट को छोड़ दिया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ गई थी.
यह भी पढ़ें:
Punjab: सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस पर बोला हमला, आपातकाल को बताया लोकतंत्र पर बड़ा धब्बा
Punjab News: पंजाब में आर्थिक संकट, कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा, श्वेतपत्र में हुआ खुलासा