Sangrur Bypoll Result: पंजाब के संगरूर में लोकसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भगवंत मान के विधायक बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने बड़ी जीत हासिल की है. इसी के साथ माना जा रहा है कि राज्य में सरकार बनाने के बावजूद भगवंत मान अपना गढ़ बचाने में नाकाम रहे और महज तीन महीने के भीतर ही उनका किला ढह गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह क्षेत्र संगरूर से उपचुनाव जीतने वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की है. मान ने अपनी जीत का श्रेय खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले को दिया और कहा कि वह कश्मीर में भारतीय सेना के अत्याचारों के मुद्दों को संसद में उठाएंगे.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा आज संगरूर में लोकतंत्र हार गया. सुरजेवाला ने आगे लिखा पंजाब को हिंसा और आतंकवाद की अंधी गली में नहीं धकेला जा सकता है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया संगरूर पंजाब उपचुनाव के नतीजे पंजाब के लोगों के लिए खतरे की घंटी है.
कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने ट्वीट कर कहा, लोगों द्वारा दिया गया जनादेश हमेशा सर्वोच्च होता है और इस बार यह सिमरनजीत सिंह मान के पक्ष में गया है. हालांकि, मान की विचारधारा पंजाब और हमारे देश के लिए अतीत में जहरीली साबित हुई है. उनका खालिस्तानी एजेंडा शांति और अखंडता के लिए खतरा है.