Singhu Border Killing: सोनीपत की अदालत ने उठाया सख्त कदम, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चारों आरोपी
Singhu Border Killing: लखबीर सिंह नाम के दलित युवक की हत्या निहंग सिखों ने कर दी थी. इस घटना के चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Singhu Border Killing: सिंघु बॉर्डर हत्याकांड के मामले में हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत से बड़ी जानकारी सामने आई है. हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत ने एक दलित मजदूर की भीड़ द्वारा हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए चार निहंग सिखों को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इससे पहले अदालत ने शनिवार को चारों आरोपियों की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी थी. सोनीपत पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों- सरबजीत सिंह, नारायण सिंह, गोविंदप्रीत सिंह और भगवंत सिंह को अदालत में पेश किया.
अधिकारी ने कहा कि अदालत ने आरोपियों को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारी ने यह भी कहा कि मामले में और आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पहचाना गया है और घटना में उनकी संलिप्तता को लेकर आगे की जांच जारी है. दलित मजदूर लखबीर सिंह की सिंघू बॉर्डर पर नृशंस हत्या कर दी गई थी और हाथ काटकर उसके शव को अवरोधक से लटका दिया गया था.
शरीर पर मिले थे कई घाव
उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई घाव किये गए थे. आरोपी निहंगों का दावा है कि पंजाब के तरन तारन के निवासी लखबीर ने सिखों की धार्मिक पुस्तक की बेअदबी की थी इसलिए उसे सजा दी गई.
इससे पहले लखबीर सिंह के परिवार ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय सांपला के साथ मुलाकात में लखबीर सिंह के परिवार ने न्याय के साथ उचित मुआवजा देने के लिए गुहार लगाई.
Punjab News: लखबीर सिंह के परिवार ने की न्याय की मांग, हरियाणा पुलिस कर रही है जांच