Farmer Protest: किसान आंदोलन के खत्म होने के बाद सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) के खुलने की उम्मीद कर रहे लोगों अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सिंघु बॉर्डर पर लगभग सभी बैरिकेड्स को हटा दिया है. लेकिन सिंघु बॉर्डर अभी पूरी तरह से शुरू नहीं होगा. दिल्ली पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.


दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे. इस बैरिकेड्स को हटा लिया गया है. सिंघु बॉर्डर पर आज से कुछ वाहनों का आवागमन शुरू होने जा रहा है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया हालांकि पूरी सावधानी बरत रही है. 


नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि एनएच 44 को पूरी तरह शुरू होने में थोड़ा वक्त और लगेगा. जारी बयान के मुताबिक, ''छोटे वाहनों के लिए बुधवार से रास्ता खुल दिया गया है. पूरी तरह से रोड खुलने में अभी कुछ वक्त लगेगा. हम इस बारे में जानकारी मुहैया करवा देंगे.''


सिंघु बॉर्डर को खुलने में लगेगा वक्त


तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और अन्य मांगों को मान लेने के केंद्र के फैसले के बाद शनिवार को किसानों ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर विरोध स्थल छोड़ना शुरू कर दिया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंघु बॉर्डर से ठोस अवरोधकों और अन्य अवरोधकों को हटा दिया गया है. हालांकि अभी तक सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह से नहीं खोला गया है.''


सिंघु बॉर्डर के अलावा, मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने पिछले साल 26 नवंबर को दिल्ली के टिकरी और गाजीपुर सीमाओं की घेराबंदी की थी.


Punjab Election 2022: सिर्फ कांग्रेस को हराना नहीं है अमरिंदर सिंह का मकसद, बड़े नेताओं के पार्टी के साथ जुड़ने का किया दावा