Punjab News: पंजाब सरकार में विजय सिंगला की हुई गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा विजय सिंगला को स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाना और बाद में उनकी गिरफ्तारी करवाना ये सब राज्य में पार्टी के चेहरे को बचाने के लिए किया गया है, क्योंकि सरकार को दो महीने तक बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार पर जनता और मीडिया के प्रतिक्रिया का डर था.
वारिंग ने आगे कहा, "यह तो सिर्फ शुरूआत है इस कतार में कई और भी है. हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान विजय सिंगला पर ही नहीं रुकेंगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इस मामले में सिंगला अकेले नहीं थे पार्टी के और भी लोग शामिल थे उम्मीद है उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी. वारिंग ने पंजाब को 10 दिनों के अंदर भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावों पर अरबिंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया था उन्होंने लिखा था पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के 60 दिन के अंदर ही स्वास्थ्य मंत्री को रिश्वत मांगने के आरेप में गिरफ्तार किया गया."
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला (Vijay Singla) को बर्खास्त कर दिया. इसके कुछ देर बाद सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया. उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. कोर्ट ने सिंगला को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अपने ऊपर लगे आरोप को विजय सिंगला ने साजिश बताया है. उन्होंने कहा, ''पार्टी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.''
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है. मुख्यमंत्री ने खुद सिंगला को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की घोषणा की. मान ने कहा कि उन्होंने यह फैसला, सिंगला द्वारा अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद किया.
यह भी पढ़ें: