Haryana: सिरसा में नामधारी संप्रदाय के 2 गुटों में झड़प, धांय-धांय चलीं गोलियां, 8 लोग घायल
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में नामधारी संप्रदाय के 2 गुटों में झड़प के दौरान 8 लोग घायल हो गए. घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर नामधारी संप्रदाय के दो गुटों ने रविवार को एक-दूसरे पर गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. यह सूचना पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिरसा के रानिया में 11 एकड़ जमीन को लेकर नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, बाद में दोनों गुटों के लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस दल ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि घायलों में से अधिकांश के पैरों में चोट लगी है.
दोनों गुटों के खिलाफ एक मामला दर्ज
सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि दोनों गुटों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भूमि के ब्यौरे की जांच कर रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि जमीन का मालिक कौन है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के वीडियो की पड़ताल की जा रही है.
दोनों गुटों में किस वजह से छिड़ा विवाद?
बता दें कि रानियां के जीवन नगर नामधारी धाम में जमीनी विवाद के चलते झड़प हुई है. नामधारी सिख समुदाय के दो प्रमुख धाम है, जिसमें से एक लुधियाना में भैणी साहब और दूसरा रानिया के जीवन नगर में है. रानिया धाम के सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह हैं और लुधियाना धाम के सतगुरु उदय सिंह हैं. इन दोनों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ है. रानियां के धाम के पास 12 एकड़ जमीन है, जिसपर सतगुरु उदय सिंह अनुयायी कब्जा करने पहुंचे थे. दलीप सिंह के अनुयायियों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दीं. जिसमें 8 लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: कुश्ती से संन्यास का फैसला वापस लेंगी विनेश फोगाट? मिलेगा गोल्ड मेडल, खाप पंचायत की भारत रत्न सहित 7 बड़ी मांग