Haryana News: हरियाणा (Haryana) में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बता दें कि 19 जून को हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. इस बीच सिरसा (Sirsa) में बीजेपी (BJP) ने हरियाणा प्रगति रैली का आयोजन किया है. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर, हाल ही में पंजाब कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता सुनील जाखड़ और तमाम नेता मौजूद हैं.


इस रैली में सीएम खट्टर ने मेडिकल एजुकेशन, अस्पताल और लड़कियों की शिक्षा को लेकर कई एलान किए. उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. साथ ही पढ़ाई करने के लिए लड़के-लड़कियों को दस किलोमीटर के भीतर ही मिल जाए. वहीं लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षित बस यात्रा के लिए बसों में पुलिस की तैनाती की भी बात कही. नशे से हो रही मौतों को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि इससे लोगों को निकालना बेदह जरूरी है, इसलिए इसपर भी काम किया जाएगा. वहीं खेलों के लिए नर्सरी खोले जाने की बात कही.


पंजाब के सीएम का एलान, पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी और बलबीर सीचेवाल होंगे AAP के राज्यसभा उम्मीदवार


हरियाणा में कांग्रेस, 'आप' की भी रैली


इस रैली में सीएम खट्टर ने कहा कि अब सरकार आपके घर जाकर सुविधाएं देगी. उन्होंने कहा कि पहले प्यासा कुएं के पास जाता था लेकिन अब कुआं यानि सरकार प्यासे अर्थात जनता के पास जाएगी. सीएम ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया है, इसमें शामिल लोग अब बच नहीं पाएंगे. बता दें कि आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी रैली है. वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी आज रैली है.


Punjab AAP Rajya Sabha Candidates: कलाम भी थे बलबीर सिंह सीचेवाल के कायल, जानें विक्रमजीत सिंह साहनी के बारे में