Dera Jagmalwali: डेरा जगमालवाली की गद्दी को लेकर छिड़ा विवाद, आज संत वकील साहिब की रस्म पगड़ी, इंटरनेट सेवाएं बंद
Dera Jagmalwali News: डेरा जगमालवाली में गुरु गद्दी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसको लेकर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Dera Jagmalwali Latest News: हरियाणा के सिरसा में डेरा जगमालवाली में डेरे की गुरु गद्दी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब की गुरुवार को अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया है. इसको लेकर हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सिरसा में बुधवार को शाम 5 बजे से इंटरनेट बंद कर दिया गया था जो गुरुवार को रात 12 बजे तक बंद रहने वाला है. इस दौरान बल्क में मैसेज भेजने पर भी रोक है.
हरियाणा सरकार की तरफ से अपने आदेश में कहा गया है कि सिरसा जिले में तनाव, टेंशन, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है.
डेरा जगमालवाली प्रमुख के निधन के बाद छिड़ा विवाद
बता दें कि पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब का निधन हुआ था. इसके बाद से पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरु गद्दी को लेकर विवाद हो रहा है. डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद विवाद शुरू हुआ था.
डेरे में संत बहादुर चंद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गोली भी चली थी. डेरा प्रमुख की वसीयत का वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था. इसमें वीरेंद्र ढिल्लो को उतराधिकारी बताया गया है. वहीं दूसरा गुट वीरेंद्र ढिल्लो के खिलाफ है. इसी विवाद के चलते डेरे के श्रद्धालु भी असमंजस में हैं. गुरुवार को संत बहादुर चंद की अंतिम अरदास यानी श्रदांजलि सभा है और गद्दी सौंपी जा सकती है.
ऐसे में कोई तनाव की स्थीति पैदा न हो, इंटरनेट बंद करने की ये वजह भी हो सकती है. ये आदेश सार्वजनिक सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए जारी किया गया है. इसमें व्यक्तिगत SMS, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग SMS, वॉयस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू परिवारों की ब्रॉडबैंड और लीज लाइनों की ओर से प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है. हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल जैसा इनाम, सम्मान और सुविधाएं', हरियाणा के CM का बड़ा ऐलान