Sirsa: सिरसा में शरारती तत्वों ने स्कूल में बैठकर पी शराब, दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे
Sirsa News: हरियाणा के सिरसा में शरारती तत्वों ने स्कूल में बैठकर शराब पीने के बाद खालिस्तानी समर्थन में नारे लिखे. इतना ही नहीं आरोपियों ने तिरंगे का भी अपमान किया.
Sirsa Latest News: हरियाणा के सिरसा में एक स्कूल की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखने का मामला सामने आया है. यहीं नहीं शरारती तत्वों ने वहां रखे भारत के तिरंगे पर स्याही भी लगा दी. शरारती तत्वों ने पहले स्कूल में बैठकर शराब पी उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. स्कूल से तेजधार हथियार और खाली शराब की बोतलें भी पाई गई हैं. पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
मौके से हथियार और शराब की खाली बोतलें बरामद
सिरसा के गोरीवाला स्कूल में देर रात कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल प्रांगण में पहले शराब पी और फिर स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे. यही नहीं भारत के तिरंगे झंडे पर भी काली स्याही लगा दी. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार खालिस्तान समर्थकों ने स्कूल के प्रांगण में शराब पी. वहां से जो हथियार मिले हैं उन्हें देखकर समझा जा सकता है कि खालिस्तानी समर्थन किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है उनसे पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार, स्कूल की बिल्डिंग का अभी निर्माण चल रहा है. रविवार को सुबह जब मिस्त्री वहां पहुंचे तो देखा कि दीवारों पर खालिस्तान मिशन लिखा था. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरंपच अन्य लोगों के साथ स्कूल में पहुंचे. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. बता दें कि इससे पहले भी सिरसा में कई सार्वजनिक जगहों की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने के मामले सामने आ चुके है. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा भी जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Punjab: बागियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद SAD ने गठित की नई कोर कमेटी, SGPC चीफ सहित ये नए चेहरे भी शामिल