किरण चौधरी के BJP में जाते ही कांग्रेस नेताओं पर भड़कीं कुमारी शैलजा, 'मां-बेटी के साथ...'
Kiran Choudhry Joins BJP: किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गईं. इसको लेकर कुमारी शैलजा ने प्रतिक्रिया दी है.

Kumari Selja On Kiran Choudhry: हरियाणा में पांच बार की विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बुधवार (19 जून) को बीजेपी में शामिल हो गईं. विधानसभा चुनाव से पहले ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
किरण चौधरी के बीजेपी में जाने से सिरसा सीट से सांसद कुमारी शैलजा काफी खफा दिखीं. उन्होंने नाम लिए बिना पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. शैलजा ने कहा कि मां-बेटी के साथ अन्याय हुआ.
कुमारी शैलजा ने कहा, ''चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ भी इंसाफ नहीं हुआ है. पार्टी में बहुत ऐसे नेताओं के साथ ऐसा ही व्यवहार हुआ है. कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया का बर्ताव भी किरण चौधरी और उनकी बेटी के साथ अच्छा नहीं था. पार्टी के अंदर चल रही बातों को पार्टी हाई कमान के समक्ष रखी जाएगी.''
उदयभान को शैलजा की नसीहत
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी) को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसा कोई नेता नहीं है जो मुझे कुछ सिखाएगा. मैंने बरसों से पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है. हमने कभी भी पार्टी को छोड़ने की बात नहीं की है. पार्टी को छोड़ने की बात न ही कभी सोची है और न ही कभी सोचेंगे. पार्टी में हम गर्दन ऊपर उठाकर चलते है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "यह दुख की बात है. हमारी पार्टी के दिग्गज रहे हैं. बंसीलाल के परिवार से आते हैं, उनकी सियासत को बढाई, श्रुति सांसद रही हैं. इससे पार्टी को कुछ नुकसान जरूर होगा. उनकी बेटी की टिकट कटी, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अगर उनकी बेटी को टिकट मिलता तो वह भारी अंतर से जीतती. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन उनके साथ अन्याय हुआ है.अच्छा होता वह पार्टी में रहते, पार्टी को उनका लाभ मिलता."
क्या बोले कांग्रेस प्रभारी?
वहीं हरियाणा में कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि किसी के आने –जाने से कोई झटका नहीं लगता. कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी है. बंसीलाल खुद गए और फिर वापस आए. हो सकता है हरियाणा कांग्रेस के समीकरण उनके अनुकूल नहीं हो. उनका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
पंजाब से सांसद बने अमृतपाल सिंह को लगा झटका, अब हुआ ये एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

