Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में गुरुवार की रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पंजाब के शहर पातडा मंडी के पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है. वहीं इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोग घायल भी हो गए. पातडा मंडी के रहने वाले ये सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर गोगामेड़ी में धोक लगाने जा रहे थे. इस दौरान सिरसा के गांव रूपावास के पास नोहर चोपटा रोड पर ट्रैक्टर का हुक टूटने के कारण ट्राली पलट गई जिससे ये हादसा हो गया.
हादसे के समय मची चीख-पुकार
दरअसल, जिस ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर पंजाब के शहर पातडा मंडी के श्रद्धालु गोगामेड़ी में धोक लगाने जा रहे थे उस ट्राली में बीड बनाकर ऊपर और नीचे दोनों जगहों पर महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को बैठाया गया था. ट्रैक्टर-ट्राली में 35 से 40 लोग सवार थे. रात 8 बजे के करीब जब वो सिरसा जिले में नोहर चोपटा रोड पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर का हुक टूटने से ट्राली पलट गई. ट्राली के नीचे दबे लोगों ने चीख-पुकार मचाने शुरू कर दी. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग और गांव के लोग तुरन्त मौके पर पहुंचे.
2 बच्चों और 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत
ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दो बच्चों और दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. वहीं घायलों को एंबुलेंस से नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 16 लोग घायल बताए जा रहे है. जहां चिकित्सकों के नहीं होने के चलते घायलों को सिरसा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सिरसा के सरकारी और निजी अस्पतालों में घायलों का उपचार करवाया जा रहा है. वहीं मृतकों के शवों को सामान्य अस्पताल सिरसा भेज दिया गया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin