(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: हरियाणा में कबूतरबाजों पर SIT का शिकंजा, अब तक 662 गिरफ्तार, 30 के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
Haryana Kabootarbazi: हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर कबूतरबाजों पर नकेल कसने के लिए SIT का गठन किया गया है. प्रदेश के लोगों के कबूतरबाजों ने 252 करोड़ रुपए फंसाए हुए हैं.
Haryana News: हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. प्रदेश के करीब 1008 लोगों के कबूतरबाजों में 252 करोड़ रुपए फंसे हैं. जिसको लेकर हरियाणा में दलालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. एसआईटी ने अब तक 662 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 65 ट्रैवल एजेंसियां के सदस्य भी शामिल हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से 4.75 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं. बाकि की राशि को रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
30 दलालों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी
इसके अलावा विदेशों में बैठे दलालों के पासपोर्ट रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके. 30 दलालों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को एसआईटी के तथ्य मीडिया के सामने रखे. एसआईटी प्रमुख आईजी सिबास कविराज की तरफ से बताया गया कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से 8 लाख रुपए से 60 लाख रुपए तक की धोखाधड़ी की गई. एसआईटी की तरफ से लोगों से बार-बार धोखा करने वाले 80 लोगों की हिस्ट्री खोली. एसआईटी की जांच में सामने आया कि राज्य के लोगों को लैटिन अमेरिकी देशों, यूके और यूएसए में डोंकी के माध्यम से भेजा जाता है वहां जाकर लोग फंस जाते हैं.
हर दिन कबूतरबाजी करने वाले 2 आरोपी हो रहे गिरफ्तार
आपको बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर कबूतरबाजों पर नकेल कसने के लिए आईपीएस भारती अरोड़ा के नेतृत्व में 2 जून 2020 को एक एसआईटी का गठन किया था. इस एसआईटी टीम ने 30 नंवबर 2021 तक 486 केस दर्ज करते हुए 593 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया. इसके बाद गृह मंत्री ने 17 अप्रैल 2023 आईजी सिबास कविराज की अध्यक्षता में एक और एसआईटी टीम का गठन किया.
नई एसआईटी ने 383 पुराने और 625 नए मामलों में 356 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसआईटी की तरफ से अब तक कुल 625 केस दर्ज करते हुए कुल 509 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ 2.94 करोड़ रुपए रिकवर भी किए हैं. कबूतरबाजी के मामलो में फंसे पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर हेल्पलाइन नंबर 80530-03400 जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: नीलम की गिरफ्तारी पर CM खट्टर बोले- 'इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी...'