Haryana News: ​हरियाणा के अंबाला कैंट की रहने वाली एक लड़की 13 मई को एक मुस्लिम युवक के साथ घर से भाग गई थी. इस मामले में लड़की के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बावजूद अंबाला पुलिस की कारवाई से नाखुश परिजन मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं के साथ एसपी से मिले. बजरंग दल के नेताओं ने एसपी से कहा कि यह लव जिहाद का मामला है. लड़की के परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं.


यह मामला अंबाला कैंट की रहने वाली मनीषा के मोहम्मद साकिर के साथ भागने से जुड़ा है. इस मामले में जिला पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ आज एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने इसे लव जिहाद का नाम भी दिया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता का कहना है कि हिंदू धर्म की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. 13 तारीख को मनीषा मोहम्मद के साथ घर से भाग गई थी. पहले लड़के के परिजनों ने लड़की के घरवालों को यह धमकी दी थी कि उनका बेटा मनीषा को भगाकर उससे विवाह रचाएगा. 


आरोपियों ने दी थी जान से मारने की धमकी


वीएचपी के जिला अध्यक्ष ने एसपी से कहा कि लड़की को भगाने के आरोपियों ने कहा था कि हिंदुओं में दम है तो अपनी लड़की को बचा लें. उसके बाद 13 मई को लड़की और आरोपी मुस्लिम युवक घर से भाग जाते हैं. अब लड़की के परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. बता दें कि मंगलवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए लड़की के परिजना वीएचवी और बजरंग दल के नेताओं के साथ अंबाला एसपी कार्यालय पहुंचे थे. पीड़ित परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार भी लगाई. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते गए एसपी ने इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. 


यह भी पढ़ें: NIRF Rankings 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग की टॉप-100 से गायब हुए हरियाणा के संस्थान, दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना


SIT करेगी अंबाला से एक लड़की को भगाने के मामले की जांच