Sexual Harassment Case: महिला कोच से मंत्री ने किया समझौता? संदीप सिंह से 4 घंटे तक SIT ने की पूछताछ, पूछे ये 23 सवाल
चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने एक बार फिर पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया, करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. इससे पहले 9 जनवरी को करीब 7 घंटे मंत्री से पूछताछ की गई थी.
Haryana News: हरियाणा में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के दौरान नए-नए खुलासे हो रहे है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ का सिलसिला जारी है. चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने एक बार फिर उन्हें जांच के लिए बुलाया और करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई, इस दौरान कहा जा रहा है कि महिला कोच से कंप्रोमाइज को लेकर की गई बातचीत के बारे में उन्होंने एसआईटी को जानकारी नहीं दी.
मंत्री ने महिला कोच के आरोपों को बताया मनगढ़ंत
बताया जा रहा है कि करीब 4 घंटे की पूछताछ के दौरान मंत्री संदीप सिंह को करीब 23 सवालों का सामना करना पड़ा. इस दौरान मंत्री ने महिला कोच द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप मनगढ़ंत है. इससे पहले भी मंत्री संदीप सिंह को 9 जनवरी को करीब 7 घंटे लंबी पूछताछ की गई थी, पुलिस ने उनके दो सरकार फोन भी जब्त किए थे. इन फोन में मौजूद डाटा और डिलिट किए गए डाटा की भी फोरेंसिक जांच कराई गई है.
महिला कोच ने लगाए ये आरोप
जूनियर महिला कोच ने अभी कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि वो जब गृह मंत्री अनिल विज से मिलने जा रही थी तो उससे पहले मंत्री संदीप सिंह ने उसे कंप्रोमाइज करने के लिए फोन किया और कहा कि तुम जो चाहती हो, मैं वही करूंगा, बस अपना केस वापस ले लो. महिला ने ये भी आरोप लगाया था कि मंत्री संदीप सिंह और उसके कुछ लोगों ने उस पर विदाउट पे प्रैक्टिस करने का दवाब भी बनाया था. कोच ने कहा मंत्री ने उससे कहा था कि एशियन गेम में अगर मेडल जीत कर नहीं आई तो जो वो कहेगा वो करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Rohtak Bomb Blast Case पर 17 फरवरी को आएगा फैसला, अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर 2 बम धमाकों का आरोप