Punjab News: पंजाब की भुलत्थ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. आपको बता दें कि खेहरा को आठ साल पुराना ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पंजाब पुलिस की एसआईटी लगातार सुखपाल सिंह खेहरा और उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को खाते खंगालने में जुटी है. अब तक 45 खातों की जांच की जा चुकी है. एसआईटी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि जांच के दौरान खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. यानि अब इस आधार पर खेहरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज हो सकता है. 


बैंक खातों में जमा करवाए करोड़ों रुपयों का खुलासा 
एसआईटी के जांच के दौरान पता चला है कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा और उसके करीबियों के खाते में करोड़ों रुपए जमा करवाए गए है. साल 2014 से साल 2020 के बीच खेहरा और परिवार के सदस्यों ने 6.5 करोड़ रुपए के करीब खर्च किए है. इसके अलावा खेहरा के पास 6 गाड़ियां भी है, जिसकी हर महीने 4.5 लाख रुपए किश्त भी जाती है. जबकि खेहरा की आय सिर्फ 2.5 लाख रुपए ही है. इसके अलावा जांच के दौरान यह भी पता चला है कि पीए के खाते को  ऑपरेट करने के लिए जो मोबाइल नंबर दिया गया है वो भी उनके परिवार की महिला का ही है. इस खाते में करीब 2 करोड़ रुपए जमा करवाए गए है. इसके अलावा खेहरा के रिश्तेदार से लेकर उनके गनर तक के खाते का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एक सहकारी बैंक के खाते में 2 करोड़ रुपए जमा किए गए है जिसमें से 43 लाख रुपए की कैश एंट्री है. 


बैंक खातों से तुरन्त ट्रांसफर हो जाता था पैसा 
सूत्रों की माने तो ईडी की तरफ से पंजाब पुलिस को बताया गया है कि 2014 से लेकर 2020 तक 6.5 करोड़ का खर्चा किया गया है. जबकि इस अवधि के दौरान उनकी कुल आय तीन करोड़ रुपए से भी कम थी. एसआईटी की जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि खेहरा के करीबियों के खातों में जो रुपया जमा होता था. उसे तत्काल ही ट्रांसफर भी कर दिया जाता था. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: PM मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद अब कभी नहीं ऐसी समस्या, SPG की तर्ज पर तैयार हुआ दस्ता रहेगा तैनात