Punjab News: दिल्ली से वापसी करने के बाद भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने पंजाब में नया आंदोलन छेड़ दिया है. बीकेयू उगराहां की ओर से पंजाब के 24 टोल प्लाजा पर मौजूद पक्के धरनों को नहीं हटाया गया है. किसान आंदोलन के दौरान बड़ा चेहरा रहे जोगिंद्र सिंह उगराहां ने साफ किया है कि जब तक सरकार की ओर से बढ़ाए गए टोल चार्ज वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक टोल प्लाजा पर पक्के धरने जारी रहेंगे.


किसान नेताओं ने उम्मीद जताई है कि सरकार की ओर से जल्द ही बढ़ाए गए टोल चार्ज को वापस ले लिया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने हालांकि पंजाब में पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन और शॉपिंग मॉल के बाहर लगाए गए पक्के मोर्चों को हटा लिया है. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू होने के बाद करीब 200 जगहों पर पक्के मोर्चे लगाए गए थे और बाद में इसे घटाकर 108 कर दिया गया था. इनमें 39 पक्के मोर्चे सिर्फ भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) की ओर से लगाए गए थे.


पूरी तरह कर्ज माफी चाहते हैं किसान नेता


संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. जोगिंद्र सिंह उगराहां ने साफ किया है कि अगर अगले कुछ दिनों में पंजाब सरकार की सभी मांगों को नहीं मानती है तो फिर वो एक और नया आंदोलन शुरू कर सकते हैं.


बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब से जुड़े किसान नेताओं की मांग है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार चुनाव की घोषणा होने से पहले 2017 में किसानों से किए गए कर्ज माफी के वादे को पूरा करे.


Punjab Election 2022: हरभजन सिंह का कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना लगभग तय, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव