Farmer Protest: किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच फूट पड़ती नज़र आ रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेताओं में से एक रहे योगेंद्र यादव पर आरएसएस का एजेंट होने के आरोप लगे हैं. पंजाब के किसान नेता राजिंदर दीप की ओर से ये आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी किसान नेताओं में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं.


कीर्ति किसान यूनियन के नेता राजिंदर दीप ने योगेंद्र यादव को आरएसएस का एजेंट बताया है. राजिंदर दीप ने हाल ही में एक पंजाबी वेब चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि योगिंदर यादव कृषि आंदोलन में आरएसएस के एजेंट थे.


संयुक्त किसान मोर्चा का चेहरा बनकर उभरे बलबीर सिंह राजेवाल ने भी एक नेता पर आरएसएस का एजेंट होने के आरोप लगाए हैं. बलबीर सिंह राजेवाल ने जगजीत सिंह दल्लेवाल पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसान आंदोलन में आरएसएस का आदमी बताया.  इसके साथ ही राजेवाल ने दावा किया कि दल्लेवाल आरएसएस के भारतीय किसान संघ से जुड़े रहे हैं.


चुनाव लड़ने पर सामने आए मतभेद


विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल रही पंजाब की 32 जत्थेबंदियों में फूट साफ दिख रही है. 32 में से 22 जत्थेबंदियों ने विधानसभा चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तय नहीं कर पा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए अलग पार्टी बनाई जाए या फिर पहले से मौजूद दलों में ही शामिल हुआ जाए.


संयुक्त किसान मोर्चा को बाहर से समर्थन देने वाले किसान नेता जोगिंद्र सिंह उगराहां ने राजनीति में शामिल होने वाले नेताओं का विरोध करने के संकेत दिए हैं. उगराहां का कहना है कि अगर राजेवाल और चढूनी चुनाव लड़ते हैं तो फिर वो उनका विरोध करेंगे.


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू नए विवाद में फंसे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गाली