Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले से खालिस्तान से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां सिरसा जिले के डबवाली में एक दीवार खालिस्तान जिंदाबाद के स्लोगन लिखे हुए है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें दीवार से मिटवाया गया.
पुलिस को जानकारी मिली कि डबवाली के डॉ. बीआर अंबेडकर हरियाणा में खालिस्तान जिंदाबाद के लिखे गए नारे, ब्राह्मणों को पंजाब-हरियाणा छोड़ने की मिली धमकी के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए है. छह जगह अलग-अलग तरीके से खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे. वहीं ब्राह्मणों को 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पंजाब और हरियाणा छोड़ने जैसे देश विरोधी शब्द भी लिखे गए थे. वहीं उसके साथ ही आस्ट्रेलिया 29 जनवरी भी लिखा गया था.
पुलिस ने देशद्रोह का मामला किया दर्ज
पुलिस के अनुसार दीवार पर ये नारे 6 या 7 दिसंबर की रात को लिखे गए है. जिसके बाद एक वीडियो भी बनाया गया है. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसके बाद अपना एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें पन्नू ने हरियाणा को पंजाब का हिस्सा बताते हुए मेलबर्न में 29 जनवरी को वोटिंग करने की बात कही है. पुलिस ने आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू और अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह की साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है.
इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने उखाड़ी थी रेल पटरी
वहीं आपकों बता दे कि इससे पहले भी हरियाणा में खालिस्तान से जुड़ा एक और मामला सामने आया था जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिसार जिले के बरवाला में खेदड़ पावर प्लांट के पास रेलवे लाइन को उखडवाने की जिम्मेदारी सिख फार जस्टिस (SFJ) ने ली थी. इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें 14 जुलाई 2022 की डेट लिखी गई थी. जिसके बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम करवा दिया गया था. जिस खेदड़ पावर प्लांट की रेलवे लाइन को उखाड़ा गया था वो वहां रेल कोयला लेकर जाती है.पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब रोड पर स्थित बीडीपीओ दफ्तर परिसर पर भी कुछ दिन पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने का मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: सीवेज की सफाई के दौरान 10 महीने में हुईं 20 मौतें, सीएम खट्टर की सरकार ने जारी की SOP