Punjab News: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को हुई फायरिंग के बाद आज एक और घटना हो गई है. जिसमें एक जवान की मौत हो गई है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार को हुई घटना से इस घटना का कोई संबंध नहीं है. बल्कि एक जवान अपना हथियार सेट कर रहा था और गलती से आग लग गई और वह घायल हो गया. उसके बाद जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है. मृतक जवान के शव को बठिंडा अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिस के कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि जो फायर हुआ वो घटना एक्सीडेंटल थी या जवान ने सुसाइड किया है.
सर्च टीम ने रायफल की बरामद
वहीं आपको बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को हुई घटना में इस्तेमाल की गई आईएनएसएएस रायफल को सर्च टीम ने बरामद कर लिया है. पंजाब पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीमें अब हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी. वहीं जिन चार जवानों की मौत हुई थी उनके नामों की पुष्टि हो चुकी है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस में दर्ज एफआईआर के अनुसार सागर, कमलेश, संतोष और योगेश नाम के जवान अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे. तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश लोगों ने उन पर राइफलों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस घटना में चारों जवानों की मौत हो गई. घटना के बाद इंसास राइफल के 19 खाली शेल मौके से बरामद कर लिए गए है.
आतंकी घटना होने से किया इंकार’
पुलिस अधीक्षक (जांच) अजय गांधी ने बताया कि अभी दो दिन पहले लापता हुए 28 राउंड गोला बारूद सहित अभी अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि ऐसा लगता है यह कोई आतंकी हमला नहीं है, कोई आंतरिक घटनाक्रम हुआ है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बना अमृतपाल सिंह, बैसाखी पर इन 4 जगहों पर रखी जा रही खास नजर