Punjab Crime News: जालंधर में बेटे ने मां-बाप और बड़े भाई को गोलियों से किया छलनी, सामने आई ये वजह
Jalandhar News: जालंधर में एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप और भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वो मकान बंद कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Punjab News: पंजाब का जालंधर एक साथ तीन हत्याओं से दहल उठा. जालंधर ग्रामीण के लंबरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत टॉवर एन्क्लेव फेज 3 में एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी परिवार का बेटा है. दरअसल, हरप्रीत नाम के शख्स ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने पिता, मां और भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जालंधर देहात डीसीपी बलबीर सिंह का कहना है कि परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था.
बेटे ने पिता, मां और बेटे को मारी गोली
लंबरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत टॉवर एन्क्लेव फेज 3 में 52 वर्षीय जगबीर सिंह का परिवार दो साल पहले ही शिफ्ट हुआ था. उन्होंने यहां 10 मरले पर छोटा सा मकान बनाया था. जगबीप सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. उसके दो बेटे थे. बड़े बेटे गगनदीप सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उनकी शादी नहीं की गई. लेकिन छोटे बेटे हरप्रीत सिंह की शादी कर दी गई थी. उसके भी दो बच्चे है. हरप्रीत की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. इस दौरान हरप्रीत का अपने माता-पिता से मकान को लेकर झगड़ा हो गया. दरअसल, हरप्रीत मकान को अपने नाम पर करवाना चाहता था लेकिन इसके लिए मां-बाप राजी नहीं थे. बीती रात विवाद इतना बढ़ गया कि हरप्रीत सिंह ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन्हें ही गोली मार दी. जब पिता को बचाने के लिए मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीपर पहुंचा तो हरप्रीत ने उन्हें भी गोली मार दी और मकान को ताला लगाकर फरार हो गया.
#WATCH | Punjab: Three members of a family were shot dead at Tower Enclave Phase 3 under Lambra police station area in Jalandhar rural. A person Harpreet shot his father, mother and brother, using his father's licensed revolver. We suspect there was a property dispute among the… pic.twitter.com/Km2mJCOKEe
— ANI (@ANI) October 20, 2023 [/tw]
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान को खुलवाया गया. मकान के अंदर तीनों शव पड़े हुए थे. जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर जालंधर देहात डीसीपी बलबीर सिंह ने कहा है कि मौके से हथियार जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.