Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का 23 अगस्त को गोवा (Goa) में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया था. हालांकि उनकी बहन रमन ने साजिश का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा, सोनाली को खाना खाने के बाद बेचैनी महसूस हुई था. जिसके बाद अंजुना पुलिस (Anjuna Police) ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि 23 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे सोनाली फोगट को कथित तौर पर उत्तर गोवा के अंजुना के सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.


गोवा पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का मामला


प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोनाली फोगट 22 अगस्त को अपने स्टाफ के साथ एक इवेंट में शामिल होने के लिए गोवा आई थी और अंजुना के एक होटल में ठहरी हुई थी. 23 अगस्त की सुबह, वह होटल में असहज महसूस करने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि संबंधित गवाहों के आगे बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अंजुना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त करने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग को लिखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली फोगट का पोस्टमार्टम 24 अगस्त बुधवार को किया जाएगा.


पोस्टमार्टम के बाद ही सोनाली की मौत की असल वजह आ पाएगी सामने
वहीं डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने को सोनाली फोगाट की मौत का कारण बताया है. हालांकि डॉक्टरों का ये भी कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सोनाली फोगाट के मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा. वहीं उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं.


सोनाली फोगाट का टीवी का सफर
सोनाली फोगाट को आखिरी बार बिग बॉस 14 में देखा गया था. उन्होंने वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में एंट्री ली थी. इसके बाद वह काफी फेमस हो गई थी. नाली की एक बेटी भी है जो उनके बेहद करीब थी. सोनाली फोगट ने 2016 में टीवी सीरियल एक मां जो लाखो के लिए बनी अम्मा के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वह फिर एक हरियाणवी फिल्म, छोरियां छोरों एस कम नहीं होती में दिखाई दीं. वह कई पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही हैं. उन्हें आखिरी बार एक वेब सीरीज़, द स्टोरी ऑफ़ बदमाशगढ़ (2019) में देखा गया था. सोनाली टिकटॉक पर भी काफी पॉपुलर थीं.


ये भी पढ़ें


Punjab: 27 अगस्त तक विजिलेंस ब्यूरो की हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, कल हुए थे गिरफ्तारी


PM Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा और पंजाब का दौरा आज, इन दो अस्पतालों की करेंगे शुरुआत